Tuesday 8 November 2016

कल से 500 और 1000 के नोट बंद

काले धन को ख़त्म करने की एक जबरदस्त कोशिश में प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी ने एक एहम फैसला लेते हुए, आज रात 12 बजे 500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला लिया है. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता को परेशानी न हो लिए
उन्होंने 72 घंटे तक 500 और 1000 के नोट रेलवे बुकिंग, बस अड्डे की बुकिंग और सबसे जरूरी सरकारी हॉस्पिटल में बिना की रोक टोक चला सकेंगे.
• काले धन के लिए दूसरे देशों से समझौता किया गया, जिसमे सवा लाख करोड़ रुपये का काला धन वापस लाया गया है।
• 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों के जरिये लेन देन की व्यवस्था आज मध्य रात्रि से उपलब्ध नहीं होगी
• आज मध्य रात्रि से वर्तमान में जारी 500 रुपये और 1,000 रुपये के करेंसी नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे यानि ये मुद्राएँ कानूनन अमान्य होंगी
• नए नोट उपलब्ध होने तक, शुरूआत में प्रतिदिन 10000 और प्रति सप्ताह 20000 रू से ज़्यादा नहीं निकाल सकेंगे
• 500, 1000 के पुराने नोट 10 से 30 नवंबर तक बैंक, डाकघर में जमा कराएं
• 30 दिसंबर 2016 तक 500 और 1000 के नोट नहीं जमा कर पाने पर 1 मौका और मिलेगा
• ATM से निकली जा सकने वाली राशी की सीमा 2000 रहेगी, बढ़ा कर 4000 कर दी जाएगी
• नॉन कैश कारोबार चलता रहेगा। चेक-डिमांड ड्रॉफ्ट के लेनदेन पर कोई रोक नहीं
आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है : - Narender Modi

Popular Posts

loading...